भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अपने दोस्त की जान बचाने के लिए एक युवक ने मगरमच्छ से संघर्ष किया और दोस्त को मौत के मुंह से जिंदा निकाल लाया.घटना मंगलवार की है, जब नेहरू नगर निवासी अमित जाटव और गजेंद्र यादव कलियासोत डैम नहाने गए थे, तभी अमित के पांव को मगरमच्छ ने जबड़े में कस लिया.
दोस्त की जान संकट में देख कर गजेंद्र यादव ने हिम्मत दिखाई और अपने जांन की परवाह किए बिना ही सेल्फी स्टिक लेकर डैम में कूद गया और अपने दोस्त को मगरमच्छ के चंगुल से बचा लाया. फिलहाल अमित का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.