रांची : बिरसा जैविक उद्यान में बुधवार को उस समय हड़कम्प मच गया, जब बाघिन के बाड़ में एक किशोर गिर गया. हादसे में उस किशोर की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है. इस घटना के बाद जैविक उद्यान में सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं.
गौरतलब है कि ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान में बुधवार को बाघिन के बाड़े में एक किशोर गिर गया. चिड़ियाघर के गार्ड कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बाघिन ने किशोर की गर्दन को अपने मुंह में दबोच लिया और उसे मार डाला.
बाघिन जब किशोर को अपनी मांद की तरफ ले जा रही थी, तभी सुरक्षा गार्ड की उस पर नजर पड़ी. इसके बाद सुरक्षा गार्ड ने हवाई फायरिंग की, तब बाघिन ने किशोर को छोड़ा. हालांकि जब तक चिड़ियाघर के गार्ड वहां पहुंचते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
घटना के बाद जैविक उद्यान में सुपक्षा परसावल उठने लगे हैं कि किशोर कैसे बाड़े में गिरा, फिलहाल इसकी जांच चल रही है. किशोर वहां अकेले आया था या उसके साथ कोई और भी था, इसकी भी जांच की जा रही है.
मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस उसके फोटोग्राफ को दूसरे थानों में भेजकर उसकी पहचान कराने के लिए प्रयासरत है.