चंडीगढ़ः हरियाणा के फरीदाबाद में एक निजी स्कूल के मैनेजर को कार के बोनट पर करीब 5 किमी तक गाड़ी घसीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित मैनेजर चिखता रहा, चिल्लाता रहा, लेकिन आरोपी युवक उसे घसीटते रहे.
आपको बता दें कि यह वीडियो शनिवार का है. फरीदाबाद केसेक्टर-8 के रहने वाले शिवम चौधरी अपनी पत्नी को कार से लेने मेट्रो अस्पताल जा रहे थे. इसके बाद एक स्विफ्ट कार चालक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी और फिर भाग गया.
आरोपियों ने की पिटाई
पीड़ित ने युवकों की गाड़ी का पीछा किया और बीपीटीपी चौक पर युवकों की कार को रोक लिया. इसके बाद पीड़ित ने जैसे ही आरोपी युवकों के कार की फोटो खींचनी शुरू की, तो युवकों ने उस पर कार चढ़ाने की कोशिक की और पीड़ित कार की बोनट पर जा गिरा, जिसके बाद आरोपी युवक उसे 5 किलोमीटर तक घसीटते गए. इतना ही नहीं बाद में आरोपियों ने उकी पिटाई भी की.