दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेश से बिहार लौटने वाले व्यक्ति की दो दिन बाद पृथक-वास में मौत - विदेश से बिहार

विदेश से बिहार लौटा 30 वर्षीय एक व्यक्ति शुक्रवार को पृथक-वास में मृत पाया गया. विक्की गया से 200 किमी दूर अपने घर जाने के लिए बेताब था. जानें विस्तार सें...

A person returning to Bihar from abroad dies in isolation two days later
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Jun 6, 2020, 2:58 AM IST

गया : वंदे भारत मिशन के तहत हाल ही में विदेश से बिहार लौटा 30 वर्षीय एक व्यक्ति शुक्रवार को पृथक-वास में मृत पाया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि मृतक विक्की गोपालगंज जिले का रहने वाला था. वह तीन जून को सऊदी अरब के जेद्दा से लौटा था, जिसके बाद उसे बोधगया के निगम मठ में बने पृथक-वास में रखा गया था.

एसएसपी ने कहा, 'उसकी मौत मठ की छत से गिरने की वजह से हुई. प्राथमिक जांच में लगता है कि वह मानसिक तनाव में था और उसने आत्महत्या की होगी.'

अधिकारी ने बताया कि घटना से पहले मृतक के परिवार वालों ने उसे फोन किया था. विक्की गया से 200 किमी दूर अपने घर जाने के लिए बेताब था.

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि उसकी कोविड-19 के लिए उसकी ट्रूनेट जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी. इस कारण कोरोना वायरस की विस्तृत जांच के लिए उसका नमूना नहीं भेजा गया.

घर लौटे प्रवासी की मौत, पत्नी के सामने छह बच्चियों का पेट भरने का संकट

अधिकारियों ने कहा कि इस घटना पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए गया के संभागीय आयुक्त असंगबा चुबा एओ ने इस कथित आत्महत्या की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details