हजारीबाग: झारखंड के दारू प्रखंड का रहने वाला युवक देश प्रेम में फौज की ओर खींचता चला जा रहा था, शायद समय को यह मंजूर नहीं था और दौड़ की परीक्षा के दौरान ही उसकी मौत हो गई. युवक लिखित परीक्षा पास कर चुका था और बीएसएफ के दौड़ परीक्षा में शामिल हुआ था.
दौड़ के दौरान मौत
देश की सुरक्षा करने को लेकर हजारीबाग के एक युवक का सपना पूरा नहीं हो पाया. दरअसल, हजारीबाग के दारू प्रखंड के पिपचो गांव का रहने वाला 22 वर्षीय अनुराग कुमार बीएसएफ की बहाली में दौड़ लगाने गया था. फाइनल पॉइंट से महज ढाई सौ मीटर की दूरी के पहले वह गिर गया.
BSF भर्ती में युवक की मौत पिता की कुछ दिन पहले ही हुई है मौत
गिरने के बाद उसे बीएसएफ की इमरजेंसी टीम ने तत्काल इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में मातम का माहौल है. कुछ दिन पहले ही उसके पिता की भी मौत हुई है. ऐसे में पूरा परिवार आर्थिक तंगी से भी गुजर रहा है. युवक चाहता था कि वह देश की सेवा करे और अपने परिवार का भरण-पोषण करे. इस चाहत पर उसने बीएसएफ में जाने का मन बनाया था.
ये भी पढ़ें-झारखंड रेल दुर्घटना : मालगाड़ी की 17 बोगी बेपटरी, कई ट्रेनें प्रभावित
पीड़ित परिजनों से मिले विधायक
वहीं, दूसरी तरफ स्थानीय सदर विधायक मनीष जायसवाल भी सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिले. वे मृतक के परिजनों को सहायता दिलाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही. बता दें कि पिछले 13 अगस्त से 19 सितंबर तक बीएसएफ में बहाली का कार्य चल रहा है और लिखित परीक्षा में पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए दौड़ चल रहा है.