दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : रामपुर में दबंगों ने कोरोना योद्धा को पिलाया रसायन, हुई मौत - दबंगों की बर्बरता

उत्तर प्रदेश के रामपुर में दबंगों ने एक कोरोना योद्धा से इतनी बर्बरता की कि उसकी मौत हो गई. क्षेत्र में सेनिटाइजर का छिड़काव करने गए युवक को दबंगों ने पहले पीटा. इसके बाद उसके मुंह में सेनिटाइज करने वाला रासायनिक घोल डाल दिया. युवक की हालत बिगड़ने पर उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने प्रधान और चार अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Apr 19, 2020, 12:38 PM IST

रामपुर :रामपुर के भोट थाना क्षेत्र में सेनिटाइजर का छिड़काव कर रहे एक युवक की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. युवक गांव में सेनिटाइजर का छिड़काव कर रहा था. इसी दौरान दूसरे युवक के पैर पर सेनिटाइजर गिर गया. इससे दोनों में झड़प हो गई. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने सााथियों के साथ मिलकर सेनिटाइजर का छिड़काव कर रहे युवक की हत्या कर दी. परिजनों का आरोप है कि प्रधान और चार अज्ञात लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की है.

युवक के मुंह में सेनिटाइजर का स्प्रे डालकर की हत्या
रामपुर में जब कुंवर पाल सेनिटाइजर स्प्रे कर रहा था. तब पास से गुजर रहे एक युवक के पैर पर सेनिटाइजर चला गया. इससे दोनों में झड़प हो गई, युवक ने कुंवर पाल को गाली गलौज देना शुरू कर दिया. गुस्साए युवक ने साथियों के साथ मिलकर सेनिटाइजर का स्प्रे कुंवर पाल के मुंह में डाल दिया. हालत बिगड़ने के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने प्रधान समेत अन्य चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में विवेचना की जा रही है. मृतक कुंवर पाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

प्रधान और 4 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मृतक के परिजन ने बताया कि पड़ोसी गांव के प्रधान ने हमारे गांव से दो लड़कों को दवा छिड़काने के लिए बुलाया थे. दवा छिड़काव करते समय पास से गुजर रहे युवक के पैरों पर चली गई. इसके बाद उनकी आपस में झड़प हो गई. और छिड़काव कर रहे कुंवर पाल की मुंह में सेनिटाइजर का रसायन डाल दिया. इलाज के दौरान कुंवर पाल की मौत हो गई. मामले में प्रधान इंद्रपाल और चार अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस महामारी : लॉकडाउन के बीच बढ़ रहे घरेलू हिंसा के मामले

मृतक के भाई ने प्रधान पर लगाया हत्या का आरोप
क्षेत्राधिकारी भोट अशोक कुमार पांडे ने बताया कि मृतक के भाई नरेश ने आरोप लगाया है कि प्रधान इंद्रपाल ने जान बूझकर उसके भाई कुंवर पाल के मुंह में कीटनाशक दवा डाल दी. हालांकि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत नहीं होता. लेकिन उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विवेचना जारी है. सत्यता के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में इंद्रपाल के अलावा चार अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details