रामपुर :रामपुर के भोट थाना क्षेत्र में सेनिटाइजर का छिड़काव कर रहे एक युवक की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. युवक गांव में सेनिटाइजर का छिड़काव कर रहा था. इसी दौरान दूसरे युवक के पैर पर सेनिटाइजर गिर गया. इससे दोनों में झड़प हो गई. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने सााथियों के साथ मिलकर सेनिटाइजर का छिड़काव कर रहे युवक की हत्या कर दी. परिजनों का आरोप है कि प्रधान और चार अज्ञात लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की है.
युवक के मुंह में सेनिटाइजर का स्प्रे डालकर की हत्या
रामपुर में जब कुंवर पाल सेनिटाइजर स्प्रे कर रहा था. तब पास से गुजर रहे एक युवक के पैर पर सेनिटाइजर चला गया. इससे दोनों में झड़प हो गई, युवक ने कुंवर पाल को गाली गलौज देना शुरू कर दिया. गुस्साए युवक ने साथियों के साथ मिलकर सेनिटाइजर का स्प्रे कुंवर पाल के मुंह में डाल दिया. हालत बिगड़ने के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने प्रधान समेत अन्य चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में विवेचना की जा रही है. मृतक कुंवर पाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
प्रधान और 4 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मृतक के परिजन ने बताया कि पड़ोसी गांव के प्रधान ने हमारे गांव से दो लड़कों को दवा छिड़काने के लिए बुलाया थे. दवा छिड़काव करते समय पास से गुजर रहे युवक के पैरों पर चली गई. इसके बाद उनकी आपस में झड़प हो गई. और छिड़काव कर रहे कुंवर पाल की मुंह में सेनिटाइजर का रसायन डाल दिया. इलाज के दौरान कुंवर पाल की मौत हो गई. मामले में प्रधान इंद्रपाल और चार अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.