तिरुवनंतपुरम : देश में नकली नोटों का कारोबार का भंडाफोड़ आए दिन पुलिस करती है. इसी क्रम में आज केरल के मलप्पुरम से पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को उसके पास से नकली नोट बनाने की मशीन भी मिली है.
केरल : नकली नोट बनाने वाली मशीन के साथ युवक गिरफ्तार - Fake currency in india
देश में नकली नोटों के कारोबार का भंडाफोड़ आए दिन पुलिस करती रहती है. ताजा मामले में केरल पुलिस ने एक व्यक्ति को रंगे हाथ तब गिरफ्तार किया जब वह नकली नोट को वितरित करने की कोशिश कर रहा था. पढ़ें पूरी खबर...
आरोपी
पुलिस को सूचना मिली की इलाके में नकली नोट का धंधा चल रहा है. इस पर पुलिस ने क्षेत्र में जांच करते हुए आरोपी सत्येश को गिरफ्तार कर लिया. वह नकली नोटों को वितरित करने की कोशिश कर रहा था. मामले की जांच जारी है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी सत्येश गुदल्लूर के पल्लीपाडी का मूल निवासी है.