दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम : हाथी के दांतों की तस्करी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार - हाथी के दांतों की तस्करी

असम में हाथी के दातों की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच कर रही पुलिस ने तस्कर के पास से 10 किलो के दो हाथी दांत बरामद किए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

man-arrested-for-possession-of-suspected-elephant-tusks-in-chirang-assam
असम में हाथी के दांतों की तस्करी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

By

Published : Aug 24, 2020, 1:48 PM IST

चिरांग : असम के चिरांग जिले में पुलिस ने हाथी के दांतों की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के पास से 10 किलो के दो हाथी दांत बरामद किए हैं.

इस मामले में पुलिस ने बताया कि तस्कर को पकड़ने के लिए चिरांग के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के नेतृत्व में अभियान चलाया गया था.

दादगिरि क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए 46 वर्षीय तस्कर का नाम एलेन बसुमात्री (Alen Basumatary) बताया जा रहा है.

पुलिस ने आरोपी के पास से दो हाथी दांतों के साथ एक मोबाइल फोन और रेनकोट भी बरामद किया है. साथ ही तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details