दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद : प्लाज्मा दान करने के नाम पर लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार - ठगी का मामला

कोरोना संक्रमित मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी के जरिए ठीक किया जा रहा है. इसी बीच प्लाज्मा दान करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने प्लाज्मा दान करने के नाम पर करीब 200 लोगों को ठग लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 21, 2020, 7:41 AM IST

हैदराबाद : कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोना वायरस मरीजों के लिए प्लाज्मा दान करने और दवा की व्यवस्था करने का वादा कर 200 से अधिक लोगों को ठगने वाले 25 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

प्लाज्मा थेरेपी के तहत ठीक हुए मरीजों के शरीर से प्लाज्मा लेकर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में चढ़ाया जाता है.

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने प्लाज्मा की जरुरत वाले लोगों की तलाश करने के लिए अलग-अलग सोशल नेटवर्किंग ऐप का सहारा लिया. वह खुद को कोरोना से ठीक होने वाले व्यक्ति के रूप में पेश कर फोन से लोगों से संपर्क करता था. उसके बाद आरोपी उस व्यक्ति से प्लाज्मा भेजने के लिए कुछ पैसे देने का अनुरोध करता था.

पढ़ें :-तेलंगाना में अंतरराष्ट्रीय किडनी गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन भुगतान एप्लिकेशन के माध्यम से धन प्राप्त करने के बाद, वह उनसे संपर्क करना बंद कर देता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details