दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल के 8.5 करोड़ लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित : ममता

विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल ने 'खाद्य साथी' योजना के तहत राज्य में रहने वाले 8.5 करोड़ से अधिक लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की है. जंगलमहल के लोगों अलावा आइला (Aila) प्रभावित क्षेत्र और सिंगूर के किसानों को विशेष सहायता भी प्रदान की गई है.

फाइल फोटो

By

Published : Oct 16, 2019, 7:22 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल ने 'खाद्य साथी' योजना के तहत राज्य में रहने वाले 8.5 करोड़ से अधिक लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की है. विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसा दावा किया.

ममता बनर्जी ने ट्वीट करके लिखा, 'आज #WorldFoodDay है. हमने खाद्य साथी योजना के माध्यम से #बांगला के 8.5 करोड़ से अधिक लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की है.'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ट्वीट.

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने जंगलमहल और पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों के लिए विशेष सहायता प्रदान की है. इसके अलावा आइला (Aila) प्रभावित क्षेत्रों और सिंगूर के किसानों, चाय बागान के श्रमिकों के साथ-साथ टोटो जनजाति के लोगों को भी विशेष सहायता प्रदान की गई है.

पढ़ें - लहसुन की महंगाई ने बिगाड़ा भोजन का स्वाद, 300 रुपये प्रति किलो हुआ भाव

आज के दिन दुनियाभर में विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है. इसका मकसद यह है कि सभी को सस्ता और स्वास्थ्यवर्धक खाना मुहैया कराया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details