दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 4000 हुईं : ममता बनर्जी - पश्चिम बंगाल में एमबीबीएस की सीटें

पश्चिम बंगाल में दो नए मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद राज्य में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की कुल सीटें बढ़कर 4000 हो गई हैं. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी है.

MBBS seats in WB
फाइल फोटो

By

Published : Oct 20, 2020, 7:06 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि दो मेडकिल कॉलेजों की 250 सीटें जुड़ने के बाद राज्य में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की सीटें बढ़कर 4000 हो गई हैं.

बनर्जी ने पहले राज्य में मेडिकटल सीटों की संख्या बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया था.

उन्होंने ट्वीट किया मैं खुश हूं कि 100 सीटों वाले पुरुलिया सरकार एमसीएच में पहला एमबीबीएस बैच शुरू होने और गौड़ी देवी मेडिकल कॉलेज में 150 एमबीबीएस सीटें जुड़ने से बंगाल में हमारे पास अब 4000 एमबीबीएस सीटें हैं.

पढ़ें-दुर्गा पूजा पंडाल का ऑनलाइन उद्घाटन, श्रद्धालु बिना मास्क न जाएं : ममता

पिछले साल स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने विधानसभा में कहा था कि पश्चिम बंगाल में 2011 में जब तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आई थी, तब राज्य में एमबीबीएस की 1355 सीटें थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details