दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनभद्र घटना: ममता ने भाजपा पर साधा निशाना - Uttar Pradesh government

ममता बनर्जी ने प्रियंका गांधी को सोनभद्र के पीड़ितों से न मिलने देने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भगवा पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल के भाटपारा क्षेत्र का दौरा उस समय किया था जब वहां निषेधाज्ञा लागू थी. जानें क्या है पूरा मामला ...

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी

By

Published : Jul 21, 2019, 9:48 AM IST

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने भाजपा की निंदा की है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए सोनभद्र जाने की अनुमति नहीं दी है लेकिन भगवा पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल के भाटपारा क्षेत्र का दौरा उस समय किया था जब वहां निषेधाज्ञा लागू थी.

आपको बता दें कि इस सप्ताह भूमि विवाद को लेकर सोनभद्र में 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी. प्रियंका गांधी को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हिरासत में ले लिया गया था और उन्हें सोनभद्र जाने से रोका गया था.

सोनभद्र जिले में CRPC की धारा 144 लागू थी.

पढे़ं:TMC विधायक घर-घर जाकर गलतियों की माफी मांगें : ममता बनर्जी

बनर्जी ने यहां पत्रकारों से कहा, 'मैं इस घटना (प्रियंका गांधी को हिरासत में लिये जाने) की निंदा करती हूं. जो भी हुआ वह गलत है. दलितों पर अत्याचार होने की घटनाएं हुई हैं और अगर कोई इसके खिलाफ आवाज उठा रहा है, तो उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि भाजपा के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को CRPC की धारा 144 लागू होने के बावजूद भाटपारा जाने दिया गया था. लेकिन पार्टी ने प्रशासन की सलाह पर कोई ध्यान नहीं दिया और कानून का उल्लंघन करते हुए 50 वाहनों के साथ वहां गये.

बनर्जी ने कहा, 'प्रियंका ने क्या किया कि वह चार लोगों को अपने साथ ले गई थीं और मुझे लगता है कि तीन या चार लोगों को हमेशा अनुमति दी जानी चाहिए. हमने भाटपारा में ऐसा ही किया था. हम लोगों को रोकते नहीं हैं लेकिन वे (भाजपा) ऐसा करते हैं और फिर हमारे बारे में झूठ फैलाते हैं.

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति 'बहुत खराब' बताते हुए बनर्जी ने कहा, 'मुझे बताया गया है कि 1,100 से अधिक मुठभेड़ (उत्तर प्रदेश में) हुई हैं और हर रोज पीट पीटकर मार डालने की घटनाएं होती हैं. इन पर गौर किया जाना चाहिए.'

पढे़ं:मुठभेड़ वाली टिप्पणी के लिए पुलिस को भाजपा नेताओं के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेना चाहिए : ममता

बनर्जी ने अब तक सोनभद्र घटना के पीड़ितों के पास नहीं जाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, 'मैंने सुना कि आदित्यनाथ सोनभद्र (रविवार को) जा रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें जल्द ही जाना चाहिए था. सोनभद्र में जो हुआ है, वह सही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details