दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना रोगियों के इलाज से पीछे न हटें निजी अस्पताल : ममता बनर्जी - कोलकाता अस्पताल

ममता ने कहा, हमने 51 निजी अस्पतालों के साथ साझेदारी की है. मत भूलिए कि उनके इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार उठा रही है. लेकिन अन्य अस्पताल भी जरूरी एहतियाती कदम उठाकर कोरोना वायरस के रोगियों का उपचार कर सकते हैं। मेरी सभी से अपील है कि उनका इलाज करें.

photo
ममता बनर्जी

By

Published : Apr 30, 2020, 11:01 AM IST

Updated : Apr 30, 2020, 12:34 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य के निजी अस्पतालों से कहा कि वे कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए आने वाले किसी भी रोगी को लौटाएं नहीं.

इससे पहले इस तरह के आरोप सामने आए थे कि कुछ निजी अस्पताल कोरोना वायरस के लक्षण वाले रोगियों का इलाज करने से मना कर रहे हैं.

ममता ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, हमने 51 निजी अस्पतालों के साथ साझेदारी की है. मत भूलिए कि उनके इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार उठा रही है. लेकिन अन्य अस्पताल भी जरूरी एहतियाती कदम उठाकर कोरोना वायरस के रोगियों का उपचार कर सकते हैं। मेरी सभी से अपील है कि उनका इलाज करें.

उन्होंने कहा, लेकिन हमें बच्चों का टीकाकरण, रोगियों की डायलिसिस, गर्भवती महिलाओं और हृदयरोगियों को भी देखना होगा. हम निजी अस्पतालों के लिए जल्द परामर्श जारी करेंगे ताकि वे अपनी सुविधाओं को संचालित रखें और कोविड-19 के उपचार के लिए आ रहे रोगियों को मना नहीं करें.

बनर्जी ने डॉक्टरों से भी उनके चैंबर फिर से खोलने और सामाजिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करते हुए मरीजों का इलाज करने को कहा.

Last Updated : Apr 30, 2020, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details