दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल SPECIAL : पांडवों के समय से जल रहा अग्निकुंड, बना हुआ है रहस्य - द्वापर युग से जुड़ा है करसोग का ममलेश्वर मंदिर

हिमाचल प्रदेश की करसोग घाटी का ममलेश्वर मंदिर आज भी लोगों के लिए रहस्य बना हुआ है. जहां 5 हजार साल से एक अग्निकुंड निरंतर जलता आ रहा है. मान्यता है कि इस अग्निकुंड को पांडवों ने जलाया था. पढ़ें विस्तार से...

mamleshwar-temple-of-karsog-is-related-to-dwapar-era
: पांडवों के समय से जल रहा अग्निकुंड

By

Published : Dec 10, 2019, 3:35 PM IST

करसोग: हिमाचल प्रदेश में ऐसे कई मंदिर हैं, जो आज भी विज्ञान के लिए पहेली बने हुए हैं. उन्हीं मंदिरों में से एक है, जिला मंडी के करसोग का प्राचीन ममलेश्वर महादेव मंदिर. इस मंदिर में मौजूद एक अग्निकुंड हमेशा जलता रहता है. मान्यता है कि 5 हजार साल पहले पांडवों ने इस अग्निकुंड को जलाया था और तब से यह जल रहा है. कहा जाता है कि अग्निकुंड से निकलने वाली राख कभी कम या ज्यादा नहीं होती.

स्थानीय लोगों का मानना है कि अज्ञातवास के दौरान पूजा करने के लिए पांडवों ने इस अग्निकुंड को बनवाया था. कहा जाता है कि सावन के महीने में यहां पार्वती और शिव कमल पर बैठकर मंदिर में मौजूद रहते हैं.

हिमाचल प्रदेश के अद्भुत मंदिर पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

5000 साल पुराना गेहूं का दाना
मंदिर परिसर में ऐसी कई चीजें मौजूद हैं, जो महाभारत काल से जुड़ी हुई है. उन्ही में से एक 5 हजार साल पुराना गेहूं का दाना है, जिसका वजन 250 ग्राम है. मान्यता है कि इसे पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान खाने के लिए उगाया था.

ये भी पढ़ें : 26 दिसम्बर को चार घंटे के लिए बंद रहेगा सबरीमाला मंदिर, जानें कारण

मलेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए पांच शिवलिंग का एक साथ मौजूद होना भी इस मंदिर को खास बनाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पांचों शिवलिंग खुदाई के दौरान मंदिर परिसर के क्षेत्र से निकले थे. केवल यही नहीं कई साल पहले मंदिर के पास कई शिवलिंग, शिव और विष्णु भगवान की मूर्तियां भी मिली थी. जो आज भी ममलेश्वर महादेव मंदिर में विध्यमान है.

मंदिर में रखा है भीम का ढोल
ममलेश्वर महादेव मंदिर में ऐसे कई साक्ष्य हैं जो महाभारत काल से जुड़े हुए हैं. उन्हीं में से एक मंदिर में मौजूद ढोल भी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ढोल को अज्ञातवास के दौरान भीम ने बनवाया था. भीम खाली समय के दौरान इस ढोल को बजाया करते थे और वहां से जाते समय उन्होंने ये ढोल मंदिर में रख दिया था.

ममलेश्वर महादेव मंदिर में मौजूद इन चीजों की सच्चाई चाहे कुछ भी हो, लेकिन लोगों की इस मंदिर पर अटूट आस्था है. साल भर इस मंदिर में कई उत्सवों का आयोजन किया जाता है. पौराणिक काल से जुड़ा यह मंदिर आज भी कई रहस्यों से भरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details