दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्र की मदद से ममता नाखुश, कहा- नुकसान एक लाख करोड़ का, मिले 1000 करोड़ - Mamata Banerjee on amphan

अम्फान से हुए नुकसान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प. बंगाल के लिए जिस राशि की घोषणा की, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उससे संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल पीएम ने एक हजार करोड़ की तत्काल मदद देने की घोषणा तो की, लेकिन यह नहीं बताया कि यह पैकेज का हिस्सा है या अग्रिम राशि.

mamata on loss due to amphan
अम्फान से नुकसान पर ममता

By

Published : May 22, 2020, 3:49 PM IST

Updated : May 22, 2020, 4:02 PM IST

कोलकाता : अम्फान से हुए नुकसान को लेकर ममता ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से इसका ब्योरा देने की गुजारिश की. ममता के अनुसार पीएम ने बताया कि वह इसका ब्योरा दे देंगे. सीएम ने कहा कि प. बंगाल की करीब 53000 करोड़ राशि केंद्र के पास है. यह पैसा खाद्य सब्सिडी, सामाजिक योजनाएं और कई केंद्रीय स्कीमों के तहत दिए जाने हैं.

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने हवाई सर्वेक्षण के बाद कहा अम्फान चक्रवात से निपटने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर भरसक प्रयास किया, लेकिन उसके बावजूद करीब 80 लोगों का जीवन नहीं बचा पाए, इसका हम सभी को दुख है और जिन परिवारों ने अपना स्वजन खोया है उनके प्रति केंद्र और राज्य सरकार की संवेदनाएं हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बशीरहाट में प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करने और एक समीक्षा बैठक करने के बाद उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में एक साथ काम करने की जरूरत है.

पश्चिम बंगाल में चक्रवात प्रभावित इलाकों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हवाई दौरा करने से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में आई यह आपदा किसी 'राष्ट्रीय आपदा से कहीं अधिक' है. राज्य में चक्रवात की चपेट में आने से अभी तक 80 लोगों की जान जा चुकी है.

बनर्जी ने कहा कि स्थिति के सामान्य होने में समय लगेगा, क्योंकि चक्रवात ने बंगाल में करीब सात से आठ जिलों में तबाही मचाई है और राज्य की करीब 60 प्रतिशत आबादी इससे प्रभावित है.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई-अड्डे पर मोदी का स्वागत करने पहुंची ममता ने पत्रकारों से कहा, 'यह किसी राष्ट्रीय आपदा से कहीं अधिक है. मैंने अपनी जिंदगी में ऐसी तबाही कभी नहीं देखी. पश्चिम बंगाल की 60 प्रतिशत आबादी इससे प्रभावित है. छह करोड़ से अधिक लोग इससे प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हो रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने में समय लगेगा, यह एक भयावह आपदा है. हमारे सभी अधिकारी और मंत्री प्रयास कर रहे हैं. पुलिस भी लगातार काम कर रही है. हम लॉकडउन, कोविड-19 और अब आपदा तीन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. गांव पूरी तरह तबाह हो गए हैं.

उन्होंने कहा, 'फोन सेवाएं ठप पड़ गई हैं. मेरा लैंडलाइन काम कर रहा है, लेकिन मेरा मोबाइल फोन काम नहीं कर रहा. हालात इतने खराब हैं.'

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी उनसे फोन करके स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की थी. साथ ही ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी मदद की पेशकश की है. ममता ने कहा कि वह शनिवार को कुछ और स्थानों का दौरा भी करेंगी.

Last Updated : May 22, 2020, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details