कोलकाता : अम्फान से हुए नुकसान को लेकर ममता ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से इसका ब्योरा देने की गुजारिश की. ममता के अनुसार पीएम ने बताया कि वह इसका ब्योरा दे देंगे. सीएम ने कहा कि प. बंगाल की करीब 53000 करोड़ राशि केंद्र के पास है. यह पैसा खाद्य सब्सिडी, सामाजिक योजनाएं और कई केंद्रीय स्कीमों के तहत दिए जाने हैं.
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने हवाई सर्वेक्षण के बाद कहा अम्फान चक्रवात से निपटने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर भरसक प्रयास किया, लेकिन उसके बावजूद करीब 80 लोगों का जीवन नहीं बचा पाए, इसका हम सभी को दुख है और जिन परिवारों ने अपना स्वजन खोया है उनके प्रति केंद्र और राज्य सरकार की संवेदनाएं हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बशीरहाट में प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करने और एक समीक्षा बैठक करने के बाद उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में एक साथ काम करने की जरूरत है.
पश्चिम बंगाल में चक्रवात प्रभावित इलाकों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हवाई दौरा करने से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में आई यह आपदा किसी 'राष्ट्रीय आपदा से कहीं अधिक' है. राज्य में चक्रवात की चपेट में आने से अभी तक 80 लोगों की जान जा चुकी है.