दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अम्फान से तबाही : ममता करेंगी काकद्वीप का दौरा, श्रमिक स्पेशल रोकने की मांग - ममता करेंगी काकद्वीप का दौरा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अम्फान चक्रवात प्रभावित दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित काकद्वीप का दौरा करेंगी.

Etvbahrat
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

By

Published : May 23, 2020, 12:55 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अम्फान चक्रवात प्रभावित दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित काकद्वीप का आज दौरा करेंगी.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में चक्रवात अम्फान से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था और शुरुआती राहत पैकेज के तौर पर राज्य को एक हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी.

चक्रवात अम्फान तीन दिन पूर्व देश में ओडिशा व पश्चिम बंगाल से होकर गुजरा था. लेकिन इसने पश्चिम बंगाल में ज्यादा तबाही मचाई, जहां जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. इस दौरान 86 लोगों की मौत हुई.

इस बीच ममता ने रेलवे को पत्र लिखकर चक्रवात अम्फान के कारण 26 मई तक राज्य में श्रमिक विशेष ट्रेनें नहीं भेजने का आग्राह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details