कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी 4 अप्रैल से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी. इस दौरान वे 14 दिनों में राज्य भर में लगभग 100 रैलियों को संबोधित करेंगी.
बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के लिए टीएमसी के घोषणापत्र को जारी करते हुए कहा, 'मैं 4 अप्रैल से चुनाव प्रचार शुरू करूंगी और 17 मई तक इसे जारी रखूंगी. मैं लगभग 100 रैलियों को संबोधित करूंगी, जिसमें असम की रैलियों भी शामिल हैं.'
टीएमसी के सूत्रों ने कहा कि वह राज्य के 42 निर्वाचन क्षेत्रों में से प्रत्येक में कम से कम दो रैलियों को संबोधित करेंगी.