दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: 14 दिनों में 100 रैलियां करेंगी CM ममता बनर्जी - टीडीपी

100 रैलियों के दौरान ममता बनर्जी को 31 मार्च को आंध्र प्रदेश का भी दौरा करेंगी. इसका मकसद विपक्षी एकता के निशान के रूप में सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी का प्रचार करना है.

ममता बनर्जी

By

Published : Mar 28, 2019, 10:46 PM IST

लोकसभा चुनाव: 14 दिनों में 100 रैलियां करेंगी CM ममता बनर्जी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी 4 अप्रैल से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी. इस दौरान वे 14 दिनों में राज्य भर में लगभग 100 रैलियों को संबोधित करेंगी.

बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के लिए टीएमसी के घोषणापत्र को जारी करते हुए कहा, 'मैं 4 अप्रैल से चुनाव प्रचार शुरू करूंगी और 17 मई तक इसे जारी रखूंगी. मैं लगभग 100 रैलियों को संबोधित करूंगी, जिसमें असम की रैलियों भी शामिल हैं.'

टीएमसी के सूत्रों ने कहा कि वह राज्य के 42 निर्वाचन क्षेत्रों में से प्रत्येक में कम से कम दो रैलियों को संबोधित करेंगी.

बनर्जी ने कहा कि वह विपक्षी एकता के लिए सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी के प्रचार के लिए 31 मार्च को आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगी.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और टीडीपी के प्रचार के लिए कई अन्य विपक्षी नेता भी आंध्र प्रदेश जाएंगे.

बनर्जी और नायडू ने सौहार्दपूर्ण संबंधों के तहत टीएमसी द्वारा आयोजित 19 मेगा विपक्षी रैली में हिस्सा लिया था.

बता दें, टीएमसी असम में छह, झारखंड में तीन, बिहार में दो और अंडमान में एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details