कोलकाता : भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देश फिलहाल आर्थिक सुस्ती के दौर से गुजर रहा है और इस समय 'बांटो और राज करो की नीति' देश के लिए ठीक नहीं है.
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने एक कार्यक्रम में केंद्र की निंदा करते हुए कहा कि 'हिन्दू-मुस्लिम' के मुद्दों को उठाने की बजाय यह समय देश में आर्थिक चिंताओं को दूर करने का है.
उन्होंने कहा, 'बेरोजगारी और गरीबी आसमान छू रही है, इस वक्त मुझे नहीं लगता कि हिन्दू-मुस्लिम के मुद्दे को उठाने से कोई सकारात्मक नतीजा निकलेगा.'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति एवं खुशहाली के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि कोई नहीं जानता कि कल क्या होगा, हर जगह अनिश्चितता है, इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था.