कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने एक बांग्ला अखबार की खबर को साझा कर ममता बनर्जी की टिप्पणी का जिक्र किया है.
राज्यपाल ने एक अखबार की खबर को साझा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के बारे में बात करते हुए बिना उनका नाम लिए हुए कहा,...तू चीज बड़ी है मस्त मस्त.'
हालांकि, इस ट्वीट में राज्यपाल धनखड़ ने ये भी लिखा है, 'मैं उनके और मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रति व्यक्तिगत सम्मान को देखते हुए किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दूंगा.'
जगदीप धनखड़ ने बुधवार को ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री के व्यवहार से स्तब्ध हूं. उन्होंने किसी तरह का शिष्टाचार नहीं दिखाया जबकि विधानसभा में उपस्थित विधायकों ने मेरा अभिवादन किया.
अखबार में छपी खबर में ममता का एक और बयान छपा है. इसमें ममता ने कहा है कि राज्यपाल के पद के लिए जनता चुनाव नहीं करती है. उन्होंने कहा है कि विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि जनता के बीच होने वाले चुनावों द्वारा निर्वाचित होते हैं.