दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता बोलीं- नहीं मानती चुनावी नतीजे, EVM हटाओ बैलेट लाओ - return to ballot paper

बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. अब ममता ने बीजेपी पर बंगाल के बारे में फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर....

ममता बनर्जी.

By

Published : Jun 3, 2019, 6:09 PM IST

Updated : Jun 3, 2019, 7:35 PM IST

कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के इस्तेमाल को लेकर सवाल उठाये. ममता ने विपक्षी दलों से अपील करते हुये कहा कि वे मतपत्रों के जरिए चुनाव करवाने की मांग संयुक्त रूप से करें.

ममता ने बीजेपी पर बंगाल के बारे में फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया है. ममता ने कहा कि अब उनकी पार्टी घर-घर जाकर प्रचार करेगी. बनर्जी ने कहा कि एक तथ्य खोजी समिति बननी चाहिये ताकि वह ईवीएम का ब्यौरा तैयार कर सके.

उन्होंने पार्टी के विधायकों और राज्य के मंत्रियों से चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की पराजय को लेकर हुई बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, 'हमें लोकतंत्र बचाना है. हम मशीन नहीं चाहते, हमारी मांग है कि कागज के मतपत्र वाले युग की वापसी हो. हम एक आंदोलन प्रारंभ करेंगे और यह बंगाल से शुरू होगा.'

उन्होंने कहा, 'मैं सभी विपक्षी 23 राजनीतिक दलों से कहूंगी कि वे साथ आयें और बैलैट पेपर की वापसी की मांग करें. अमेरिका जैसे देश में भी ईवीएम पर प्रतिबंध लगा हुआ है.'

ममता बनर्जी का बयान.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए धन, बाहुबल, संस्थाओं, मीडिया और सरकार का इस्तेमाल किया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा, 42 लोकसभा सीटों वाले इस राज्य में वाम मोर्चे के कारण 18 सीटें जीतने में सफल रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा,'भाजपा का दावा था कि वे 23 सीटें जीतेंगे पर वे 18 ही जीत सके..और वह भी वामदलों की वजह से. लेकिन हम (तृकां) अपना वोट शेयर चार फीसदी बढ़ाने में सफल रहे.

पढ़ें-ममता ने BJP ऑफिस का तुड़वाया ताला, पेंट कर अपनी पार्टी का लिखा नाम

इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं के 'जय श्री राम' का नारा लगाने पर पिछले दिनों भड़कीं ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक पर अपनी डिस्पले पिक्चर (डीपी) बदली. इनके साथ टीएमसी के कई बड़े नेताओं ने अपनी डीपी बदल डाली है. अब इन सबकी डीपी में अब 'जय हिंद, जंय बांग्ला' नजर आ रहा है.

Last Updated : Jun 3, 2019, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details