दिल्ली

delhi

By

Published : Jan 3, 2020, 2:20 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 3:25 PM IST

ETV Bharat / bharat

CAA विरोध : ममता बोलीं- मोदी बार-बार पाकिस्तान की बात क्यों करते हैं ?

सीएए के खिलाफ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में एक रैली में भाग लेते हुए पीएम मोदी पर फिर से हमला किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इस कानून के विरोध में उनके साथ आएं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

mamta slams modi
ममता बनर्जी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सिलीगुड़ी में एक रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया कि वह भारत की तुलना बार-बार पाकिस्तान से क्यों करते हैं.

ममता ने सिलीगुड़ी में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में आयोजित एक रैली में कहा कि यह शर्म की बात है कि आजादी से 70 साल बाद भी लोगों को अपनी नागरिकता साबित करनी पड़ रही है.

रैली को संबोधित करते हुए ममता

उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा, 'भारत एक बड़ा देश है जिसकी संस्कृति एवं विरासत समृद्ध है. आप हर मामले में पाकिस्तान का जिक्र क्यों करते हैं?'

उन्होंने भाजपा पर राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के क्रियान्वयन को लेकर 'जानबूझकर' भ्रम पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके नेता एक दूसरे के विरोधाभासी बयान दे रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'एक ओर प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा, दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री एवं अन्य मंत्री दावा कर रहे हैं कि यह प्रक्रिया पूरे देश में लागू की जाएगी. '

पढ़ें-पीएम का विपक्ष पर निशाना, बोले- किसानों के लिए हमने कांग्रेस से ज्यादा काम किया

ममता ने लोगों से सीएए के खिलाफ साथ आने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम भारतीय हैं और हम राष्ट्रीय मुद्दों को जरूर उठाएंगे. मैं लोगों से अपील करती हूं कि वह मेरे साथ आएं और लोकतंत्र को बचाने में मदद करें.

Last Updated : Jan 3, 2020, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details