नई दिल्ली: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जय श्री राम का नारा लगा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर भड़क गईं. ममता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह श्री राम का नारा लगाते भाजपा कार्यकर्ताओं पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के चंद्रकोण से एक चुनावी रैली के लिए गुजर रही थीं, तभी वहीं कुछ भाजपा कार्यकर्ता 'जय श्री राम' का नारा लगाने लगे. इससे ममता नारेबाजी कर रहे लोगों पर भड़क गई.
गौरतलब है कि भाजपा की बंगाल यूनिट ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि 'दीदी' जय श्री राम के नारों से इतना नाराज क्यों हैं और इन नारों को गाली क्यों बता रही हैं.
'जय श्री राम' के नारों पर भड़कीं ममता पढ़ें-ममता ने केजरीवाल पर हमले की निंदा की
बता दें, वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ भाजपा कार्यकर्ता 'जय श्री राम' के नारे लगा रहे हैं. इस पर ममता भड़कीं और अपनी कार से उतर गईं. इसके बाद ममता को कार से उतरता देख पार्टी कार्यकर्ता वहां से भाग निकले. इस पर ममता बनर्जी उन्हें कहती नजर आईं, 'भाग क्यों रहे हो, अब लगाओ नारे.'
इस मामले पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे ममता बनर्जी की बौखलाहट बताई है.
बीजेपी नेता और प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने इस कदर हद्द कर दी है कि भगवान के अस्तित्व को भी नकार रही और हिन्दू धर्म के आराध्य भगवान राम के नारे लगानेवालों पर अपना गुस्सा निकाल रहीं है.
जीवीएल नरसिम्हा राव का बयान उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को पता है कि वो अपने राज्य में हार रहीं है और इसलिए उन्हें भाजपा और पीएम मोदी का डर सता रहा है, जिसकी प्रतिक्रिया स्वरूप वो ऐसे बयान और प्रतिक्रिया दे रही हैं.