कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि मंगलवार को हुई जेईई की परीक्षा में कोरोना वायरस महामारी की वजह से राज्य के 75 प्रतिशत अभ्यर्थी भाग नहीं ले सके और अन्य राज्यों में भी सिर्फ आधे विद्यार्थी ही अपने केन्द्रों पर पहुंचे. इसके लिए मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के 'अहंकार' को जिम्मेदार ठहराया.
बनर्जी 'इंट एंट्रेंस एग्जामीनेशन' (जेईई) मेन्स और राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) कराने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ हैं. उन्होंने केंद्र से उन लोगों के बारे में पुनर्विचार करने की गुजारिश की जो परीक्षा में शामिल होने में कामयाब रहे और जो इम्तिहान नहीं दे सके.
बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, 'छात्र बहुत मुश्किल में हैं. उनमें से कई जेईई की परीक्षा नहीं दे सके. इसलिए हमने केंद्र से आग्रह किया था कि उच्चतम न्यायालय में अपील की जाए या मामले की फिर से समीक्षा हो ताकि छात्र इससे वंचित नहीं रहें.'