दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चक्रवात बुलबुल से पश्चिम बंगाल को 50 हजार करोड़ रुपये का नुकसान : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना जिले के चक्रवात से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया है. इसके बाद उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से नुकसान का आंकड़ा 50 हजार करोड़ रुपये तक जा सकता है. जानें ममता ने क्या कुछ कहा...

ममता बनर्जी

By

Published : Nov 13, 2019, 11:45 PM IST

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि प्राकृतिक आपदा से नुकसान का आंकड़ा 50 हजार करोड़ रुपये तक जा सकता है.

ममता ने आपदा में मारे गये जिले के पांच लोगों के परिजनों को 2.4-2.4 लाख रुपये के चेक प्रदान किये. बुलबुल चक्रवात के कारण कम से कम 15 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि पर फसल बर्बाद होने का संज्ञान लेते हुए बनर्जी ने कहा कि आपदा प्रभावित किसानों को राज्य सरकार सभी तरह की सहायता प्रदान करेगी.

मुख्यमंत्री ने यहां एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में कहा, 'जो कुछ भी मैंने देखा है, उससे मुझे लगता है कि चक्रवात ने अत्यधिक तबाही मचायी है. अत्यधिक से मेरा मतलब वास्तव में बहुत अधिक है. कोलकाता और राज्य के अन्य स्थानों पर बैठे लोग तबाही का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे. मुझे लगता है कि 50 हजार करोड़ रुपये तक का नुकसान हुआ है.'

ममता ने कहा कि जिन्होंने अपना नाम राज्य सरकार की फसल बीमा योजना में दर्ज कराया है, उनके नुकसान की सौ प्रतिशत भरपाई की जाएगी. उन्होंने कहा, 'कुल 15 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि बर्बाद हुई है. धान की पूरी फसल तबाह हो गयी है. मैं किसानों को सरकार की ओर से पूरी सहायता का आश्वासन देती हूं. राज्य फसल बीमा नीति के अंतर्गत आने वाले सभी किसानों की सौ प्रतिशत भरपाई की जाएगी.'

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही प्रभावित किसानों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करेगी. बनर्जी ने बैठक के दौरान बताया कि बुलबुल चक्रवात के कारण कम से कम नौ लोगों की जान गयी है.

मुख्यमंत्री के अनुसार इस चक्रवात से छह लाख लोग प्रभावित हुए और पांच लाख से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गये. उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षतिग्रस्त हुए घरों की मरम्मत राज्य सरकार की बंगलार बाड़ी योजना के अंतर्गत करायी जाएगी.

ये भी पढ़ें :चक्रवात 'बुलबुल' के कारण पश्चिम बंगाल में भारी बारिश, एक की मौत

उन्होंने यह भी कहा कि चक्रवात से प्रभावित प्रत्येक परिवार को तूफान में भी जलने वाली लालटेन और पांच लीटर केरोसिन तेल उपलब्ध कराया जाएगा. बनर्जी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि वह चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में बोर्ड की परीक्षा दे रहे स्कूली बच्चों को पुस्तकें उपलब्ध कराए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details