दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता बोलीं - 'जब तक मैं जिंदा हूं, बंगाल में नागरिकता कानून लागू नहीं होगा' - citizenship amendment act

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन जारी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जब तक वह जिंदा हैं, तब तक वह बंगाल में संशोधित नागरिकता कानून लागू नहीं होने देंगी.

mamata against caa
फाइल फोटो

By

Published : Dec 27, 2019, 4:58 PM IST

नैहाटी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक बंगाल में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लागू नहीं होगा.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता ने एक कार्यक्रम में कहा कि कोई भी देशवासियों से नागरिकता जैसे उनके अधिकार नहीं छीन सकता.

ममता ने विवादित सीएए के खिलाफ देशभर में चल रहे छात्रों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि यह कैसे हो सकता है कि वे 18 साल की उम्र में सरकार चुनने के लिए मतदान तो करें, लेकिन उन्हें विरोध करने का अधिकार न दिया जाए.

बनर्जी ने कहा, 'जब तक मैं जीवित हूं तब तक बंगाल में सीएए लागू नहीं होगा. कोई भी देश या राज्य छोड़कर नहीं जाएगा. बंगाल में कोई निरोध केन्द्र नहीं बनेगा.'

पढ़ें-CAA LIVE: दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर फिर से प्रदर्शन

उन्होंने कहा, 'छात्र काले कानून का विरोध क्यों नहीं कर सकते? केन्द्र सरकार प्रदर्शकारी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और उन्हें विश्वविद्यालयों से निष्कासित कर रही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details