दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव में सरकारी धन के इस्तेमाल पर ममता ने पीएम को लिखा पत्र - पीएम मोदी

ममता बनर्जी ने पीएम से सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया है. ममता ने इस बाबत पीएम को पत्र भी लिखा है. पढ़ें ममता ने पीएम को क्या पत्र लिखा.....

ममता ने पीएम को लिखा पत्र

By

Published : Jul 26, 2019, 12:02 AM IST

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस साल संपन्न लोकसभा चुनावों में अत्यधिक खर्चे की खबरों पर चिंता जताई है. ममता ने पीएम मोदी से चुनावों में सार्वजनिक धन के इस्तेमाल पर सर्वदलीय बैठक बुलाने का अनुरोध किया.

आपको बता दें, पीएम को लिखे पत्र में ममता ने कहा, यह मुद्दा वृहद रूप से चुनावी सुधार और विशेष रूप से हमारी लोकतांत्रिक राजव्यवस्था में भ्रष्टाचार और अपराध को रोकने से जुड़ा है.

ममता ने कहा, समय आ गया है कि चुनावों में सरकारी धन का इस्तेमाल हो, जो आज दुनिया के 65 देशों में नियम है.

पढ़ेंः ममता के आरोपों का भाजपा ने किया खंडन, कहा- सीबीआई अधिकारियों का नाम बताएं सीएम

आपको बता दें, TMC यह मुद्दा पहले भी उठा चुकी है. 2014 और 2019 के चुनावों मे तृण मूल कांग्रेस ने यह मुद्दा अपने घोषणापत्र में उठाया था.

ममता ने लिखा, 'मैं आपसे भ्रष्टाचार मिटाने के उद्देश्य से भारत में चुनावों में सार्वजनिक धन के इस्तेमाल के एकमात्र एजेंडे के साथ सर्वदलीय बैठक बुलाने का अनुरोध करती हूं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details