दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव आयोग के दौरे से ठीक पहले ममता सरकार ने की दो अहम नियुक्तियां - संघमित्रा घोष को अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव2021 को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा गुरुवार को राज्य के अधिकारियों संग बैठक करेंगे.

key poll appointments ahead of ec visit in west bengal
सीएम ममता बनर्जी ने की नियुक्ति

By

Published : Jan 20, 2021, 6:38 AM IST

Updated : Jan 20, 2021, 6:50 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी स्मारकी महापात्र को संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी और संघमित्रा घोष को अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ बुधवार को राज्य का दौरा करेगी. अधिकारी ने कहा कि दोनों अधिकारियों को तत्काल कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है.

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ के सामने दोनों अधिकारियों को उपस्थित रहने के भी लिए कहा गया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा की अध्यक्षता में पूर्ण पीठ बुधवार रात को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचेगी.

पढ़ें:ममता का चौंकाने वाला बयान- भाजपा की बैठकों में खलल डालने भेजेंगी लोगों को

बृहस्पतिवार को पीठ के अधिकारी मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब और अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ज्ञानवंत सिंह के साथ बैठक करेंगे.

Last Updated : Jan 20, 2021, 6:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details