नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी की आपातकालीन बैठक बुलाई है. वह हार के कारणों पर विचार करेंगी. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के ऐसे बयान आने लगे हैं, जो सीधे-सीधे राज्य सरकार के अस्तित्व को चुनौती देने वाले हैं.
भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के अभेद्य समझे जाने वाले किले पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत हासिल की और 40.5 प्रतिशत मत हासिल किया. भाजपा को 2014 में दो सीटें मिली थी और उसे कुल 17 प्रतिशत मत मिले थे. तृणमूल को 2014 में 34 सीटें मिली थी, जो इस बार घटकर 22 रह गयी.
बंगाल के लगभग 130 विधानसभा क्षेत्रों में मतों के लिहाज से भाजपा ने बढ़त बनाई है. राज्य में दो साल बाद 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बैरकपुर लोकसभा सीट से जीतने वाले भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने सरकार गिरने की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि हम 2021 का इंतजार नहीं करना चाहते. यह सरकार इस साल के अंत तक ही नहीं चल पाएगी.
मुकुल रॉय का भी ऐसा ही बयान सामने आया है. उन्होंने भी सरकार के समय से पहले गिरने की आशंका जताई है. उनके मुताबिक टीएमसी के कई विधायक भाजपा ज्वाइन करना चाहते हैं.
बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का बयान इनसे मिलता-जुलता है. उनके अनुसार वह सरकार गिराने की पहल नहीं करेंगे, लेकिन खुद गिर जाए, तो वह कुछ नहीं कर सकते हैं.