कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की अवधि को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कुछ रियायतें देने की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार केंद्र द्वारा प्रस्तावित रात्रि कर्फ्यू राज्य में लागू नहीं करेंगी.
ममता ने कहा, ''केंद्र ने हमें शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगाने को कहा है, लेकिन लॉकडाउन में रहेंगे, इसलिए मैं लोगों पर 'कर्फ्यू' शब्द नहीं थोपना चाहती. मैं सभी से मानदंडों का पालन करने का आग्रह करती हूं. हम किसी कर्फ्यू को लागू नहीं करेंगे और लॉकडाउन पहले की तरह जारी रहेगा.''
बनर्जी ने कहा कि फेरी वालों, सैलून और पार्लर मालिकों को कुछ शर्तों के साथ 27 मई से अपनी दुकानें फिर से खोलने की अनुमति दी जाएगी.
राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार, निजी कार्यालय, यहां तक कि जो शॉपिंग मॉल के अंदर भी स्थित हैं, 50% स्टाफ के साथ काम करने की अनुमति दी है. इसके अलावा राज्य में 21 मई से अंतर जनपदीय बसों की अनुमति दी जाएगी.
इसी क्रम में 27 मई से 2 पीपीएल के साथ ऑटो-रिक्शा संचालित हो सकते हैं.