दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुझे गिरफ्तार करवाने के लिए CM ममता कर रही हैं साजिश : मुकुल रॉय

भाजपा नेता मुकुल रॉय ने अपने खिलाफ जारी किए गए वारंट पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि ममता उन्हें गिरफ्तार करवाना चाहती है.

प्रेस वार्ता के दौरान मुकुल रॉय

By

Published : Jul 30, 2019, 8:23 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा नेता मुकुल रॉय ने अपने खिलाफ कोलकाता की बैंकशाल कोर्ट ने वारंट जारी किया है. मुकुल रॉय ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ममता सरकार उनके खिलाफ साजिश कर के उन्हें गिरफ्तार करवाना चाहती है.

एक प्रेस वार्ता कर रॉय ने कहा कि जिस मामले में उनके खिलाफ वारंट जारी किए गए है उस मामले में वो न तो आरोपी हैं और न ही उस मामले उनकी कोई भूमिका है.

उन्होंने कहा कि वो दिल्ली में पूछताछ करने के लिये उपलब्ध हैं लेकिन पुलिस बार बार उन पर कोलकाता आकर पूछताछ में शामिल होने का दवाब बना रही है.

प्रेस वार्ता करते मुकुल रॉय

बता दें कि वो इस मामले पर पहले भी बाबत दिल्ली हाई कोर्ट में अपील कर चुके हैं लेकिन कोलकाता पुलिस ने इस बात की जानकारी पुलिस ने कोर्ट को नहीं दी जिसके कारण कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए.

इस मामले पर रॉय ने एक बार फिर दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

बता दें कि अनुसार कोलकाता के बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को 80 लाख रुपये नगदी के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इस मामले में हवाला के जरिये ये पैसे दिल्ली भेजे जाने की बात कही थी.

इस मामले पर में मुकुल रॉय का नाम भी सामने आया था जिसके बाद उन्हें जांच में मदद करने के लिये कहा गया था.

पढ़ें- मुकुल रॉय के खिलाफ कोलकाता से वारंट जारी, वकील ने लगाए पुलिस पर आरोप

मुकुल रॉय का कहना है कि चुकी वो दिल्ली के स्थाई नागरिक हैं और बीते लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपना वोट भी दिल्ली में ही दिया था तो उनका अधिकार बनता है कि वो पूछ ताछ में दिल्ली से ही सहयोग करें. लेकिन कोलकाता पुलिस ममता बनर्जी के इशारे पर उन्हें कोलकाता बुला कर प्रताड़ित करना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details