कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान की रक्षा करने और उसकी प्रस्तावना में निहित सिद्धांतों को बरकरार रखने का आह्वान किया.
गणतंत्र दिवस पर ममता बनर्जी ने की संविधान रक्षा की अपील - Mamata Banerjee
देशभर में रविवार को हर्षोल्लास के साथ 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संविधान की रक्षा करने और उसकी प्रस्तावना में निहित सिद्धांतों को बरकरार रखने का आह्वान किया. वहीं राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सभी मुद्दों को संविधान के मुताबिक हल करने पर जोर दिया. पढ़ें पूरी खबर...
गणतंत्र दिवस के मौके पर ममता ने एक ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने कहा, 'आज के दिन हम सभी संविधान की रक्षा करने और संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक, गणराज्य, न्याय, स्वतंत्रता, समानता तथा बंधुत्व के सिद्धांत को बनाए रखने का संकल्प लें, जो कि प्रस्तावना में दर्ज है.'
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सभी मुद्दों को संविधान के मुताबिक हल करने पर जोर दिया. अपने ट्वीट में धनखड़ ने कहा, 'हमें सभी मुद्दों का संविधान के मुताबिक निपटारा करने की जरूरत है.'