दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गृहमंत्री अमित शाह से मिलीं ममता बनर्जी, NRC पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. चर्चा के दौरान एनआरसी पर बात चली. इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.

अमित शाह से मुलाकात करने पहुंची ममता

By

Published : Sep 19, 2019, 1:32 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:48 AM IST

नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. शाह से मुलाकात के दौरान ममता ने एनआरसी को लेकर चिंता जताई.
ममता बनर्जी ने मुलाकात के दौरान अमित शाह से एनआरसी लिस्ट में छुटे हुए लोगों को दोबारा मौका देने की बात कही.हालांकि दोनों नेताओं के बीच पश्चिम बंगाल एनआरसी को लेकर चर्चा हुई या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है.

अमित शाह से मुलाकात करने पहुंची ममता बनर्जी, देखें वीडियो...

ममता बनर्जी गृह मंत्री से मुलाकात करने गृह मंत्रालय पहुंची.

दूसरी तरफ सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात को लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि वो कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को बचाने की कोशिश में हैं. राजीव कुमार सीबीआई के निशाने पर हैं और उन्हें बनर्जी का करीबी माना जाता है.

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने शाह से मुलाकात कर मीडिया से बातचीत भी की.

बता दें, राष्ट्रीय राजधानी के तीन दिवसीय दौरे पर आईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. उन्होंने इसे दो सरकारों के बीच हुई बैठक बताया और कहा कि ज्यादा चर्चा राज्य के विकास मुद्दों पर हुई.

इसके लिए ममता बनर्जी प्रधानमंत्री के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर पहुंचीं थी.

खबरों के मुताबिक इस दौरान ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को बंगाल आने का न्योता भी दिया है. बता दें, पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया था.

पढ़ेंः PM मोदी से मिलीं ममता बनर्जी, बंगाल आने का दिया न्योता

प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठक के बारे में बताते हुए बनर्जी ने कहा था कि उनकी बैठक काफी फलदायी रही.

Last Updated : Oct 1, 2019, 4:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details