दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानें, ममता ने नीतीश कुमार का क्यों किया धन्यवाद

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य से बाहर एनडीए के साथ गठबंधन तोड़ने के फैसले पर ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी. जानें क्या कहा बंगाल की सीएम ने...

नीतीश कुमार और ममता बनर्जी.

By

Published : Jun 10, 2019, 3:50 PM IST

Updated : Jun 10, 2019, 3:58 PM IST

नई दिल्ली: प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ बिहार में ही एनडीए के भागीदार हैं. दूसरे राज्यों में वे भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

ममता ने कहा कि वह नीतीश कुमार का धन्यवाद करना चाहेंगे. उन्होंने अच्छा निर्णय लिया है. यह स्वागत योग्य कदम है.

ममता ने नीतीश कुमार को शुक्रिया कहा

आपको बता दें कि ममता ने जदयू नेता प्रशांत किशोर को तृणमूल के लिए रणनीति बनाने को कहा है. वह चाहती हैं कि बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पीके रणनीति बनाएं.

पढ़ें-बिहार के बाहर NDA से अलग हुई JDU, अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव

हालांकि, इस खबर के बाद जदयू को सफाई भी देनी पड़ी थी. पार्टी ने कहा कि यह पीके की कंपनी का फैसला है. इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. पार्टी भाजपा के साथ बिहार में कायम है. लेकिन बिहार से बाहर वह अलग चुनाव लड़ेगी.

ममता ने इसी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Last Updated : Jun 10, 2019, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details