नई दिल्ली: प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ बिहार में ही एनडीए के भागीदार हैं. दूसरे राज्यों में वे भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
ममता ने कहा कि वह नीतीश कुमार का धन्यवाद करना चाहेंगे. उन्होंने अच्छा निर्णय लिया है. यह स्वागत योग्य कदम है.
आपको बता दें कि ममता ने जदयू नेता प्रशांत किशोर को तृणमूल के लिए रणनीति बनाने को कहा है. वह चाहती हैं कि बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पीके रणनीति बनाएं.