दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प. बंगाल: 'दुर्गा पूजा आयोजकों' को टैक्स नोटिस, मोदी सरकार पर भड़कीं ममता - wb cm on income issue tax on Durga Puja Organisers

बंगाल की मुख्यमंत्री ने दुर्गा पूजा आयोजकों पर सरकार द्वारा टैक्स नोटिस जारी करने को लेकर केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने कहा की मंगलवार को सुबोध मलिक स्क्वायर के सामने उनकी पार्टी टीएमसी विरोध प्रदर्शन करेगी. पढ़ें पूरी खबर...

ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बंगाल

By

Published : Aug 11, 2019, 7:10 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 4:25 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार द्वारा दुर्गा पूजा आयोजकों को टैक्स के लिए जारी किये गए नोटिस का विरोध किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले मंगलवार टीएमसी कोलकाता में सुबोध मलिक स्क्वायर के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी.

ममता का फेसबुक पोस्ट

आपको बता दें, ममता ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से केंद्र पर ये निशाना साधा है.

उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, 'त्योहार हर किसी के लिए है. हम पूजा समिति पर कोई कर नहीं चाहते हैं. यह आयोजकों के लिए बड़ा दबाव होगा. हम टैक्स फ्री पूजा चाहते हैं.'

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए लिखा, 'बंगाल सरकार ने मकर संक्रांति में गंगासागर मेले से कर लेना बंद कर दिया है.'

पढ़ें- मुकुल रॉय का आरोप, 'पश्चिम बंगाल में बिजली शुल्क देशभर में सबसे अधिक'

मुख्यमंत्री ने राज्य में पूजा समितियों के लिए तर्क दिया कि दुर्गा पूजा का आयोजन आम लोगों और प्रायोजकों के दान से होता है और और इस हिसाब से इस आयोजन को आयकर के दायरे में नहीं लाया जा सकता है.

ममता बनर्जी का ट्विटर पोस्ट

उन्होंने बीजेपी की निंदा करते हुए कहा कि चुनावों के दौरान वे (भाजपा) हिंदू-मुस्लिम धर्म की बात करते हैं और अब वे दुर्गा पूजा के आयोजकों से कर जमा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने इसे अपमानजनक बताते हुए कहा कि यह सही नहीं है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा पश्चिम बंगाल के लोगों को परेशान करने की कोशिश करती रही है.

गौरतलब है कि दुर्गा पूजा समितियों के फोरम को आयकर विभाग द्वारा त्योहार के दौरान हुए खर्चों का रिटर्न दाखिल करने के लिए कहा गया है.

Last Updated : Sep 26, 2019, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details