दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाह पर ममता का पलटवार, कहा- कम हुई राजनीतिक हिंसा, सही तथ्य बताएं गृह मंत्री - political violence in west bengal

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर ममता बनर्जी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा में कमी आई है. ममता ने कहा कि गृह मंत्री को देश के समक्ष सही तथ्य रखने चाहिए.

शाह पर ममता का पलटवार
शाह पर ममता का पलटवार

By

Published : Dec 22, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 3:52 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि गरीबी घटाने में राज्य देशभर में पहले स्थान पर है. उन्होंने राजनीतिक हिंसा को लेकर गृह मंत्री शाह के आरोपों का भी खंडन किया है. उन्होंने कहा कि बंगाल अन्य राज्यों की तुलना में अधिक सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी बेहतर है.

उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी आत्महत्या को भी हत्या बताकर पेश करती है. शिक्षा के मोर्चे पर उपलब्धियों का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि प्रदेश में 272 आईटीआई हैं.

विकास सूचकांकों पर अच्छा प्रदर्शन

ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल की 'जानबूझ कर कमतर और निराशाजनक तस्वीर पेश करने की कोशिश' की जा रही है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए मंगलवार को दावा किया कि सभी विकास सूचकांकों पर प्रदेश ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

एनसीआरबी के आंकड़ों का उल्लेख

शाह द्वारा पिछले हफ्ते अपने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान उनकी सरकार पर लगाए गए आरोपों को सिलसिलेवार तरीके से खारिज करते हुए बनर्जी ने यह बताने के लिये एनसीआरबी के आंकड़ों का उल्लेख किया कि टीएमसी के बीते 10 वर्षों के शासन के दौरान राजनीतिक हत्याएं और अन्य अपराध कम हुए हैं.

जानबूझकर दिखाई निराशाजनक तस्वीर

ममता ने कहा, 'देश के गृह मंत्री जब कुछ कहते हैं तो उसे प्रामाणिक बनाने के लिये आंकड़े, तथ्य और संख्याएं होनी चाहिए. विकास के सभी सूचकांकों पर बंगाल अन्य राज्यों से आगे है. लेकिन अमित शाह जी ने जानबूझ कर राज्य की कमतर और निराशाजनक तस्वीर पेश करने की कोशिश की. मुझे चुनौती दी गई थी…यह मेरा जवाब है.'

कोलकाता 'सबसे सुरक्षित शहर'

उन्होंने कहा कि कोलकाता को दो बार देश में 'सबसे सुरक्षित शहर' का दर्जा मिला. बनर्जी ने कहा, 'एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, टीएमसी के शासन के दौरान राजनीतिक हत्याएं, अन्य आपराधिक घटनाएं और दुष्कर्म के मामलों में कमी आई है. दूसरों पर उंगली उठाने से पहले भाजपा नेताओं को उत्तर प्रदेश के हाथरस दुष्कर्म-हत्या मामले के खिलाफ भी आवाज उठानी चाहिए.'

Last Updated : Dec 23, 2020, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details