दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी से मिल ममता ने सीएए पर उठाए सवाल, एनपीआर-एनआरसी पर भी चर्चा - सीएए के खिलाफ ममता

पश्चिम बंगाल के राजभवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुलाकात की. ममता ने कहा कि यह औपचारिक मुलाकात थी. उन्होंने कहा कि हमारा सीएए को लेकर जो स्टैंड है, उनसे पीएम को अवगत करा दिया है. हालांकि मोदी ने उन्हें नई दिल्ली आकर इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कहा है. जानें विस्तार से...

mamata-banerjee-participates-in-a-demonstration-against-caa
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

By

Published : Jan 11, 2020, 7:03 PM IST

कोलकाता : प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने सीएए के खिलाफ पार्टी के धरना में कहा कि सीएए सिर्फ कागज पर ही रहेगा, यह कभी लागू नहीं होगा, हम इसकी अनुमति नहीं देंगे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), एनआरसी और एनपीआर जैसे मुद्दों पर फिर से विचार करने तथा इन्हें वापस लेने का अनुरोध किया. प्रधानमंत्री के साथ राज भवन में बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि हालांकि मोदी ने उन्हें नई दिल्ली आकर इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कहा है.

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक को 'शिष्टाचार भेंट' करार दिया. बनर्जी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष बकाया वित्तीय सहायता के विषय को उठाया, जिसे राज्य को केंद्र से मिलना अभी बाकी है.

बैठक के बाद संबोधित करतीं ममता बनर्जी

इसे भी पढ़ें- LIVE : पीएम से मुलाकात के बाद फिर से CAA के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुईं ममता

उन्होंने कहा, 'यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. मैंने उन्हें 28,000 करोड़ रुपये के बारे में बताया, जो राज्य को केंद्र सरकार से मिलना अभी बाकी है.'

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, 'मैंने उन्हें यह भी कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. मैंने उन्हें बताया कि हम सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ हैं. मैंने उनसे कहा कि वह इन मुद्दों पर फिर से विचार करें और सीएए वापस लें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details