कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चंद्रयान-2 के प्रक्षेपण को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने राज्य विधानसभा में कहा कि देश में आर्थिक मंदी का दौर है और इससे देश की जनता का ध्यान हटाने के लिए चंद्रयान 2 का ढिंढोरा पीटा जा रहा है.
ममता ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है मानो मोदी सरकार के सत्ता में आने से पहले इस तरह के मिशन लॉन्च ही नहीं हुए थे.