कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नागरिकतासंशोधितकानून (सीएए) के खिलाफ राज्य में विभिन्न स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. ममता ने आमजन से शांति बनाए रखने और लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की.
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के जरिये सीएम ने कहा, 'कानून अपने हाथ में मत लीजिए. सड़क और रेल यातायात जाम मत कीजिए.'
ममता ने साथ ही लोगों से अपील की, 'सड़क पर आम लोगों के लिए परेशानी मत खड़ी करिए. सरकारी सम्पत्तियों को नुकसान मत पहुंचाएं.'
उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.