दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नागरिकता कानून पर ममता ने कहा, अमित शाह को ही बुझानी होगी देश में लगाई गई आग - अमित शाह पर ममता का बयान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ अपना आक्रामक तेवर बरकरार रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि शाह ने देश को जलते हुए छोड़ दिया है, उन्हें ही आग बुझानी होगी. जानें क्या कुछ कही ममता बनर्जी..

etv  bharat
ममता बनर्जी ( फाइल फोटो)

By

Published : Dec 18, 2019, 5:41 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 7:49 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने देश को जलता हुआ छोड़ दिया है और उन्हें ही यह आग बुझानी होगी.

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ कोलकाता में हावड़ा मैदान से एसप्लेनेड तक विरोध मार्च का नेतृत्व करने के बाद ममता ने कहा, 'वे पूरे देश को हिरासत केंद्र में बदलना चाहते हैं. लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.'

टीएमसी का विरोध प्रदर्शन.

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो बनर्जी ने दोहराया कि वह पश्चिम बंगाल में नागिरकता कानून और एनआरसी लागू नहीं होने देंगी .

ममता ने पूछा कि गृह मंत्री के मुताबिक आधार नागरिकता का प्रमाण नहीं है तो इसे कल्याणकारी योजनाओं और बैंकिंग व्यवस्था से क्यों जोड़ा गया.

उन्होंने कहा, 'मैं अमित शाह से सुनिश्चित करने का अनुरोध करती हूं कि देश नहीं जले. आपका काम आग बुझाना है.'

ये भी पढ़ें- CAA-NRC विरोध : ममता ने कहा- बंगाल में नहीं लागू होने देंगे कानून

ममता ने शाह से देश का ध्यान रखने और भाजपा कार्यकर्ताओं को ‘नियंत्रित’ करने की भी अपील की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास' नारे पर भी कटाक्ष करते हुए बनर्जी ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश में सबका सत्यानाश कर दिया है .

Last Updated : Dec 18, 2019, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details