कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने देश को जलता हुआ छोड़ दिया है और उन्हें ही यह आग बुझानी होगी.
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ कोलकाता में हावड़ा मैदान से एसप्लेनेड तक विरोध मार्च का नेतृत्व करने के बाद ममता ने कहा, 'वे पूरे देश को हिरासत केंद्र में बदलना चाहते हैं. लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.'
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो बनर्जी ने दोहराया कि वह पश्चिम बंगाल में नागिरकता कानून और एनआरसी लागू नहीं होने देंगी .
ममता ने पूछा कि गृह मंत्री के मुताबिक आधार नागरिकता का प्रमाण नहीं है तो इसे कल्याणकारी योजनाओं और बैंकिंग व्यवस्था से क्यों जोड़ा गया.