दिल्ली

delhi

By

Published : Jun 27, 2019, 10:20 AM IST

Updated : Jun 27, 2019, 10:26 AM IST

ETV Bharat / bharat

मुठभेड़ वाली टिप्पणी के लिए पुलिस को भाजपा नेताओं के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेना चाहिए : ममता

ममता बनर्जी समूचे भारत में लिचिंग की घटनाओं की निंदा की. साथ ही कहा कि मुठभेड़ वाली टिप्पणी के लिए पुलिस को भाजपा नेताओं के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेना चाहिए......

पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य में अपराधियों के सफाये के लिए मुठभेड़ के 'उत्तर प्रदेश मॉडल' का समर्थन करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ पुलिस को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.

बनर्जी ने समूचे भारत में लिचिंग की घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि यह देश हर नागरिक का है भले ही उसकी जाति, नस्ल और धर्म कुछ भी हो.

उन्होंने विधानसभा में कहा, 'कुछ भाजपा नेता पश्चिम बंगाल में मुठभेड़ कराने की धमकी दे रहे हैं. मुझे नहीं पता पुलिस ने उनके खिलाफ स्वत: मामला क्यों दर्ज नहीं किया और कार्रवाई क्यों नहीं की. पुलिस को इसका स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.'

पढ़ें: जापान: भारतीयों ने पीएम का किया स्वागत, मोदी, मोदी के लगे नारे

प्रदेश भाजपा के दो बड़े नेताओं ने सोमवार को कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो मुठभेड़ में अपराधियों के सफाये के लिए पुलिस को खुली छूट देने के लिए उत्तर प्रदेश मॉडल का अनुसरण करेगी. इसी पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी की.

देश में लिचिंग की घटनाओं का हवाला देते हुए बनर्जी ने कहा, 'झारखंड में जो हुआ उसकी मैं कड़ी निंदा करती हूं. देश में लोग डर के रह रहे हैं। उन्हें मारा जा रहा है.'

बनर्जी ने भाजपा पर देश में सांप्रदायिक विभाजन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.

Last Updated : Jun 27, 2019, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details