कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य में अपराधियों के सफाये के लिए मुठभेड़ के 'उत्तर प्रदेश मॉडल' का समर्थन करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ पुलिस को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.
बनर्जी ने समूचे भारत में लिचिंग की घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि यह देश हर नागरिक का है भले ही उसकी जाति, नस्ल और धर्म कुछ भी हो.
उन्होंने विधानसभा में कहा, 'कुछ भाजपा नेता पश्चिम बंगाल में मुठभेड़ कराने की धमकी दे रहे हैं. मुझे नहीं पता पुलिस ने उनके खिलाफ स्वत: मामला क्यों दर्ज नहीं किया और कार्रवाई क्यों नहीं की. पुलिस को इसका स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.'