दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम मिदनापुर में बोलीं ममता, भाजपा को हमारा कोई काम अच्छा नहीं लगता - मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं. ऐसे में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच वार-पलटवार का खेल लगातार चल रहा है. सोमवार को पश्चिम मिदनापुर की रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर जमकर जुबानी हमले किए. पढ़ें रिपोर्ट.

Mamata Banerjee
ममता बनर्जी

By

Published : Dec 7, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 3:53 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल में राजनीति चरम पर है. वार-पलटवार का कोई भी मौका कोई राजनीतिक दल हाथ से नहीं निकलने दे रहा. सबसे ज्यादा आरोप-प्रत्यारोप भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच हो रहा है. सोमवार को पश्चिम मिदनापुर की रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि हम चाहे कितना भी काम कर लें, हमारी नीतियों को हमेशा बुरा ही कहा जाता है. भाजपा को हमारा कोई काम अच्छा नहीं लगता.

ममता बनर्जी ने कहा कि राफेल घोटाला बुरा नहीं था. पीएम केयर्स फंड बुरा नहीं था. भले ही फंड का ब्योरा नहीं दिया गया है मगर भाजपा के लिए पीएम केयर्स फंड बुरा नहीं है. हां, भाजपा वाले अंफान चक्रवात से हुए नुकसान का हिसाब जरूर चाहते हैं. पश्चिम बंगाल ने महात्मा गांधी की हत्या करने वालों के सामने सिर कभी नहीं झुकाया. ममता बनर्जी ने पश्चिम मिदनापुर की रैली में खुद का बचाव करते हुए भाजपा पर जमकर हमले किए.

Last Updated : Dec 7, 2020, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details