नई दिल्ली : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिंघु बॉर्डर पर विरोध जता रहे किसानों से फोन पर संपर्क में हैं. यही नहीं ममता ने तृणमूल कांग्रेस की ओर से एकजुटता दिखाने के लिए तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर भेजा है.
टीएमसी नेता ब्रायन ने किसान संगठनों के साथ करीब चार घंटे बैठक की, जिन्होंने ट्रैक्टर और अन्य वाहन सिंघु बॉर्डर पर हाइवे पर खडे़ कर रखे हैं. मुख्यमंत्री ने हरियाणा, पंजाब के किसानों को चार बार फोन कर बातचीत की.