दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता ने केजरीवाल पर हमले की निंदा की - ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केजरीवाल पर हुए हमले की निंदा की. उन्होंने भाजापा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी विपक्ष की छवि धूमिल करने और हमले करने की हताशा भरी कोशिश कर रही है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. (फाइल फोटो)

By

Published : May 5, 2019, 8:36 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल पर राष्ट्रीय राजधानी में हुए हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव हार गई है और विपक्ष की छवि धूमिल करने और हमले करने की हताशा भरी कोशिश कर रही है.

इस संबंध में बनर्जी ने ट्विटर में कहा, 'राजनीतिक उद्दंडता. राजनीतिक गुडागर्दी. राजनीतिक प्रतिशोध. विपक्षी नेताओं की छवि खराब करने और हमले करने से साफ हो जाता है कि भाजपा चुनाव हार गई है और हताशा भरी कोशिश कर रही है. हम अरविंद केजरीवाल पर हमले की निंदा करते हैं. हम सभी आपके साथ हैं अरविंद.'

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किया गया ट्वीट.

पढ़ें:HIRA के विषय पर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार आमने-सामने, SC में हलफनामा दायर

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पश्चिम दिल्ली के मोतीनगर इलाके में पार्टी उम्मीदवार बलबीर जाखड़ के लिए प्रचार कर रहे थे. वह रोड शो के लिए जैसे ही एक खुली जीप में सवार हुए, एक व्यक्ति ने उन्हें थप्पड़ मार दिया.

आप कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कथित हमलावर को पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details