दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बागबाजार आग मामले पर ममता बोलीं- बेघर लोगों को दिए जाएंगे नए घर - बागबाजार कॉलोनी में भीषण आग

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बागबाजार कॉलोनी में भीषण आग की घटना से हड़कंप मचा था. आग इतनी भयंकर थी कि कई घर इसकी चपेट में आ गए. मौके पर पहुंची दमकल की 24 गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

bagbazar fire incident
सीएम ममता बनर्जी ने बागबाजार इलाके का किया दौरा

By

Published : Jan 14, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 3:58 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तरी कोलकाता के बागबाजार इलाके में आग से खाक हुई झुग्गियों के लोगों से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनकी झोपड़ियों का निर्माण करवाएगी. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि बुधवार की शाम आग लगने के बाद करीब 150 झुग्गियों में रहने वाले 700 से ज्यादा लोग बेघर हो गए. वहीं, दमकलकर्मियों ने चार घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया.

सीएम ममता बनर्जी ने बागबाजार इलाके का किया दौरा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तरी कोलकाता के बागबाजार इलाके में आग से खाक हुई झुग्गियों के लोगों से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनकी झोपड़ियों का निर्माण करवाएगी. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि बुधवार की शाम आग लगने के बाद करीब 150 झुग्गियों में रहने वाले 700 से ज्यादा लोग बेघर हो गए. वहीं, दमकलकर्मियों ने चार घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया.

सीएम ममता बनर्जी ने बागबाजार इलाके का किया दौरा

पढ़ें:राहुल बोले- मोदी सरकार किसानों को बर्बाद करने की रच रही साजिश

बनर्जी इलाके का दौरा करने पहुंचीं और कहा कि प्रभावित लोगों को उनकी झोपड़ियों के निर्माण तक भोजन और आश्रय की सुविधा मुहैया करायी जाएगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से प्रत्येक परिवार को पांच किलो चावल, दाल, सब्जियां और बच्चों के लिए दूध मुहैया कराने को कहा है. बनर्जी ने लोगों से कहा कि झुग्गियों के निर्माण तक उन्हें बागबाजार महिला महाविद्यालय में रखा जाएगा. उन्होंने राज्य के मंत्री और स्थानीय विधायक शशि पांजा को लोगों के लिए पर्याप्त कंबल भी मुहैया कराने को कहा.

सीएम ममता बनर्जी ने बागबाजार इलाके का किया दौरा

सुबह से ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने आग से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और लोगों से बातचीत भी की. बता दें, बागबाजार कॉलोनी में भीषण आग की घटना से हड़कंप मच गया था. आग इतनी भयंकर थी कि उसको बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 24 गाड़ियां भेजी गई थीं.

Last Updated : Jan 14, 2021, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details