दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चक्रवाती तूफान फानी का बंगाल में भी असर, सीएम ममता ने की सभी रैलियां रद्द - पश्चिम बंगाल में फानी

चक्रवाती तूफान के चलते सीएम ममता बनर्जी ने अपनी रैलियां रद्द कर दी हैं. ओडिशा के बाद इस तूफान के पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने के आसार हैं.

पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

By

Published : May 3, 2019, 11:36 AM IST

नई दिल्ली: फानी तूफान के पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने के चलते सीएम ममता बनर्जी ने अपनी रैलियां रद्द कर दी हैं. ममता बनर्जी खड़गपुर में कोस्टल बेल्ट के नजदीक रहकर पूरे हालात पर नजर रखेंगी. इसीलिए उन्होंने अपनी आज और कल होने वाली सभी रैलियों को रद्द कर दिया है.

ट्वीट सौ. (ममता बनर्जी ट्विटर)

बता दें, चक्रवाती तूफान फोनी ओडिशा के पुरी तट पर पहुंच गया है. तूफान की वजह से वहां पर 240 से 245 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.

पढ़ें: चक्रवाती तूफान फानी: पुरी में 240 किमी हुई रफ्तार, तेज हवाओं के साथ बारिश

ओडिशा के बाद इस तूफान के पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने के आसार हैं. पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है. तूफान को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी सभी रैलियां अगले 48 घंटे के लिए रद्द कर दी है.

ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, 'चक्रवाती तूफान फोनी से बर्बादी की आशंका को देखते हुए मैं अगले 48 घंटे तक अपनी चुनावी रैलियां रद्द कर रही हूं. हम पूरी स्थिति पर 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं और सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं. मैं सभी लोगों से अपील करुंगी कि वे सहयोग करें. सावधान रहें, अपना ध्‍यान रखें और अगले दो दिनों तक सुरक्षित रहें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details