दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली हिंसा : ममता बनर्जी ने लिखी कविता- 'क्या यह लोकतंत्र का अंत है' - ममता बनर्जी ने हिंसा की निंदा की

दिल्ली हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी प्रकट की है. ममता बनर्जी ने हिंसा की निंदा करते हुए एक कविता भी लिखी. उन्होंने लिखा, 'एक ओझल हुए पते की खोज, बंदूक की नोक पर देश में उफान लेता एक तूफान, शांत रहने वाले देश का हिंसक हो जाना, क्या यह लोकतंत्र का अंत है?. जानें विस्तार से...

etv bharat
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 27, 2020, 9:58 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 5:33 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दिल्ली में हुई हिंसा की निंदा करते हुए एक कविता लिखी. इस कविता के माध्यम से उन्होंने तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं का जवाब मांगा है.

बता दें कि बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की थी और कहा कि कोई भी रक्तपात नहीं चाहता है.

उन्होंने लिखा, 'एक ओझल हुए पते की खोज, बंदूक की नोक पर देश में उफान लेता एक तूफान, शांत रहने वाले देश का हिंसक हो जाना, क्या यह लोकतंत्र का अंत है?'

बनर्जी ने लिखा, 'कौन जवाब देगा? क्या कोई समाधान होगा? हम और आप बहरे और गूंगे हैं/पवित्र धरा नर्क में तब्दील हो रही है.'

इसे भी पढ़ें-LIVE : दिल्ली हिंसा में अब तक 28 मौतें, पुलिस ने 106 लोगों को गिरफ्तार किया, हेल्पलाइन नंबर जारी

गौरतलब है कि रविवार को पूर्वोत्तर दिल्ली में भड़की हिंसा में करीब 200 लोग घायल हो गए. साथ ही में हेड कांस्टेबल सहित कम से कम 28 आम लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने 18 एफआईआर दर्ज किया है और हिंसा के सिलसिले में 106 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details