दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भगवान जगन्नाथ की 'शरण' में ममता, नुसरत जहां भी थीं मौजूद - जगन्नाथ रथ यात्रा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भगवान जगन्नाथ की पूजा की. उन्होंने कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में पारंपरिक तरीके से भागीदारी की. उनके साथ सांसद नुसरत जहां भी मौजूद थीं. उन्होंने भी जगन्नाथ भगवान की पूजा की.

सीएम ममता बनर्जी और सांसद नुसरत जहां.

By

Published : Jul 4, 2019, 1:35 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना की. उनके साथ सांसद नुसरत जहां भी पहुंचीं. बता दें कि गुरुवार को देश के कई हिस्सों में जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जा रही है. आयोजकों ने नुसरत जहां को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया था. ममता ने भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को रवाना किया.

पूजा पंडाल में ममता और नुसरत

आज विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथयात्रा देशभर में निकाला जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सांसद नुसरत जहां ने कोलकाता में पूजा-अर्चना की.

नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन के साथ पहुंचीं. उन्होंने ममता दीदी के साथ पंडाल में पूजा-अर्चना की.

बता दें कि नुसरत जहां बंगाल की बसीरहाट लोकसभा से टीएमसी सांसद हैं.

उन्होंने इस दौरान एक जवाब में कहा कि वे पैदाइशी मुसलमान हैं और इस्लाम में विश्वास रखती हैं. वह बोलीं की-मैं हर धर्म का सम्मान करती हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details