नई दिल्ली/कोलकाता: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले बंगाल में घमासान चरम है. अमित शाह की रैली में हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने आज रात 10 बजे से प्रचार पर रोक लगाने का निर्णय लिया है. इसके बाद ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. बीजेपी चीफ अमित शाह भी हिंसा के बाद ममता पर लगातार निशाना साध रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज बंगाल में दो चुनावी रैलियां हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने कई मौकों पर ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा.
मोदी के भाषण के प्रमुख अंश...
मऊ में पीएम मोदी- आज मेरी बंगाल में रैलियां है और देखने वाली बात होगी कि दीदी वहां रैली होने देती हैं या नहीं.
मिर्जापुर में मोदी- कुछ महीने पहले जब पश्चिम मिदनापुर में मेरी सभा थी, तो वहां TMC के गुंडों द्वारा अराजकता फैलाई थी. इसके बाद ठाकुरनगर में तो ये हालत कर दी गई थी कि मुझे अपना संबोधन बीच में छोड़कर मंच से हट जाना पड़ा था.
मऊ में पीएम मोदी- सत्ता के नशे में ममता दीदी लोकतंत्र विरोधी मानसिकता में बंगाल में सब कुछ कर रही हैं. दीदी का रवैया तो मैं बहुत दिनों से देख रहा हूं, अब इसे पूरा देश भी देख रहा है.
पढ़ें-सत्ता के नशे में चूर दीदी का रवैया देख रहा पूरा देश: पीएम मोदी
बशीरहाट में मोदी- दीदी के गुंडे बंगाल में बम और बंदूक लेकर तबाही मचाने पर तुले हुए हैं.
पीएम मोदी के बयानों पर बंगाल सीएम भी लगातार पलटवार कर रही हैं. इससे पहले ममता ने पीएम मोदी को प्रधानमंत्री मानने से इंकार कर दिया था. उन्होंने अपनी रैली में 'चौकीदार चोर है' के नारे भी लगवाए. पढ़ें ममता ने कब क्या कहा...
मथुरापुर में ममता- हमारे पास बीजेपी के खिलाफ विद्यासागर की मूर्ति गिराने के सबूत हैं. आप कहते हैं ये काम टीएमसी ने किया, आपको शर्म नहीं आती. झूठ बोलने के लिए आपको उठक-बैठक लगानी चाहिए.
प. बंगाल सीएम ममता बनर्जी. मथुरापुर में ममता- वो या तो इसे साबित करें कि टीएमसी इसमें शामिल थी, या नहीं तो मैं उन्हें जेल तक ले आऊंगी. मुझे कोई डरा नहीं सकता है. मैं सच बोलती रहूंगी.
पढ़ें-मोदी पर ममता का पलटवार, 'सबूत दें, वरना जेल तक ले जाऊंगी'
मथुरापुर में ममता- चुनाव आयोग का भाजपा से भाई जैसा संबंध है. आयोग पहले निष्पक्ष संस्था थी, अब चुनाव आयोग बीजेपी के हाथों बिक चुका है.
कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता- मोदी बंगाल की जनता से डरते हैं. बंगाल में बाहर से गुंडे बुलाए गए.
कोलकाता में ममता- हिंसा के लिए अमित शाह जिम्मेदार हैं. ये हिंसा बीजेपी द्वारा रची गई सांप्रदायिक साजिश है. बंगाल के लोग बीजेपी को माफ नहीं करेंगे. भगवा पहन कर बंगाल के बाहर से गुंडे आ रहे हैं.
ममता बनर्जी और अमित शाह. डिजाइन फोटो. पढ़ें-ममता बोलीं- 5 सालों में मंदिर बनवा नहीं पाए मोदी, ये क्या बनाएंगे विद्यासागर की मूर्ति
पुरुलिया में ममता बनर्जी- मैं मोदी को लोकतंत्र का थप्पड़ लगाना चाहती हूं.
पीएम मोदी ने ममता पर चुटकी लेते हुए कहा था कि वे ममता के थप्पड़ को आशीर्वाद समझ कर स्वीकार कर लेंगे.
अपनी रैली में हुई हिंसा के बाद बीजेपी चीफ अमित शाह ने भी ममता बनर्जी को आड़े हाथों ले लिया है. उन्होंने ममता और टीएमसी पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है. शाह ने कहा कि ममता बनर्जी की उल्टी गिनती शुरू हो गई.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह- दीदी मैं आपके एफआईआर से डरता नहीं हूं, मुझ पर तो एफआईआर हुई है, कई कार्यकर्ताओं को मारा गया है.
अमित शाह- कोलकाता के रोडशो में उमड़े जनसैलाब से हताश होकर ममता बनर्जी के गुंडों ने रोडशो पर हमला किया.
पढ़ें-अमित शाह बोले- 'खुद को भगवान ना समझें ममता'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह- ममता कहती हैं कि हिंसा बीजेपी कर रही है. सिर्फ प.बंगाल में हिंसा हो रही है, इसका मतलब टीएमसी हिंसा फैला रही है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह- तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सहानुभूति बटोरने के लिए ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा से छेड़छाड़ की.
अमित शाह- ममता दीदी ने बोला था कि मैं बदला लूँगी. अगर ममता दीदी सोचती हैं कि वो हिंसा का कीचड़ फैलाकर चुनाव जीत जायेंगी तो मैं उनको बता दूं आप जितना हिंसा का कीचड़ फैलाओगी कमल उतना ही खिलेगा.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अगर रोड शो में सीआरपीएफ नही होती तो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष बच नहीं पाते. बंगाल में गुंडागर्दी हो रही और विपक्षी पार्टियां भाजपा पर आरोप लगाने में जुटी हैं. हालांकि, भाजपा वहां भारी मतों से जीत रही और इसी का डर दीदी को सता रहा है.
वहीं, जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद से बिहार में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, बंगाल में हालात ठीक नहीं हैं. बंगाल में चुनाव का संचालन कर रहे अधिकारी ने भी कहा कि राजद के शासनकाल में चुनाव में बिहार में जो हालात थे वैसे ही अब बंगाल में है.
लोकसभा के आखिरी चरण में 9 सीटें पश्चिम बंगाल में हैं. अंतिम चरण में दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता साउथ और कोलकाता नार्थ पर वोटिंग होनी है. सभी सीटें टीएमसी की गढ़ मानी जाती हैं.
पढ़ें-बंगाल हिंसा : EC की कार्रवाई से भड़कीं ममता, मोदी-शाह पर लगाया गंभीर आरोप
जाधवपुर में ममता ने 1984 में कद्दावर वाम नेता सोमनाथ चटर्जी को हराया था. इस बार यहां से ममता के भतीजे चुनाव लड़ रहे हैं.
2014 में इन नौ में से दो सीटों (कोलकाता उत्तर, कोलकाता दक्षिण) पर भाजपा दूसरे स्थान पर रही थी.