दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हाथरस मामला : कोलकाता में प्रदर्शन की अगुवाई करेंगी ममता बनर्जी - गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यूपी के हाथरस में हुए कथित सामूहिक बलात्कार मामले के खिलाफ शनिवार को कोलकाता में प्रदर्शन की अगुवाई करेंगी. वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने हाथरस घटना की कड़ी निंदा की है.

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

By

Published : Oct 2, 2020, 10:51 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए कथित सामूहिक बलात्कार मामले के खिलाफ शनिवार को कोलकाता में प्रदर्शन की अगुवाई करेंगी. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों के अनुसार, रैली शाम चार बजे शुरू होगी और प्रदर्शनकारी मध्य कोलकाता में बिड़ला तारामंडल से महात्मा गांधी की प्रतिमा तक पैदल जाएंगे.

ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा था कि हाथरस में कथित सामूहिक बलात्कार और बर्बरता की शिकार युवती के शव को रात के अंधेरे में चिता की अग्नि के हवाले कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- एसपी समेत कई अधिकारी निलंबित, पुलिसकर्मियों का होगा नार्को टेस्ट

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने निंदा की
वहीं, हाथरस मामले की केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी. हैदराबाद के एक सरकारी स्कूल में छात्रों को पोषण किट (Nutrition kits) वितरित करने के बाद उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें दोषियों को सजा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details