नागराकाटा (प. बंगाल): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी की है. उन्होंने कूचबिहार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी को राजनीति और सत्ता से बाहर करना चाहिए. वे यहीं नहीं रुकी और कहा कि मोदी के मुंह को सर्जिकल टेप से बंद कर देना चाहिये.
बनर्जी ने रैली में कहा कि मोदी के पास किसानों और मध्य वर्ग की समस्याओं पर ध्यान देने का वक्त नहीं था क्योंकि वे अपने पांच साल के कार्यकाल में साढ़े चार साल दुनिया ही घूमने में व्यस्त रहे.
बनर्जी ने आरोप लगाया कि जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो मोदी हर किसी को डरा धमका रहे है और झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि अगर झूठ बोलने की कोई प्रतियोगिता हुई तो मोदी को उसमें पहला पुरस्कार मिलेगा.