दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी पर ममता का पलटवार, 'मुंह को सर्जिकल टेप से बंद कर देना चाहिए' - मुंह को सर्जिकल टेप से बंद

पीएम मोदी ने बंगाल में अपनी रैली में ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि दोनों मोदी के भाय की मानसिकता से पीड़ित हैं. ममता ने इस पर पलटवार किया है, पढ़ें क्या कहा....

ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी. डिजाइन फोटो.

By

Published : Apr 8, 2019, 7:58 PM IST

नागराकाटा (प. बंगाल): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी की है. उन्होंने कूचबिहार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी को राजनीति और सत्ता से बाहर करना चाहिए. वे यहीं नहीं रुकी और कहा कि मोदी के मुंह को सर्जिकल टेप से बंद कर देना चाहिये.

बनर्जी ने रैली में कहा कि मोदी के पास किसानों और मध्य वर्ग की समस्याओं पर ध्यान देने का वक्त नहीं था क्योंकि वे अपने पांच साल के कार्यकाल में साढ़े चार साल दुनिया ही घूमने में व्यस्त रहे.

बनर्जी ने आरोप लगाया कि जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो मोदी हर किसी को डरा धमका रहे है और झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि अगर झूठ बोलने की कोई प्रतियोगिता हुई तो मोदी को उसमें पहला पुरस्कार मिलेगा.

उन्होंने कहा, 'इस चुनाव में लोग उनके होठों पर ल्यूकोप्लास्ट चिपका देंगे ताकि वे झूठ ना बोल पाएं. देश के खातिर उन्हें ना केवल कुर्सी (प्रधानमंत्री पद) बल्कि राजनीति से भी बाहर करना चाहिए.'

कूचबिहार जिले में रविवार को प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी पर कि बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस मोदी के भय की मानसिकता से पीडि़त हैं, पर पलटवार करते हुए बनर्जी ने उन्हें आगाह किया कि वह उन्हें धमकाए नहीं क्योंकि ऐसा करना उनकी सबसे बड़ी भूल होगी.

बनर्जी ने कहा, 'पांच साल के दौरान वह साढ़े चार साल दुनिया घूमते रहे. जब देशभर में किसान आत्महत्या कर रहे थे तो वे क्या कर रहे थे? जब नोटबंदी के कारण लोग मर रहे थे और करोड़ों लोगों ने अपनी नौकरियां गंवाई तो वह क्या कर रहे थे?'

ABOUT THE AUTHOR

...view details